Skip to main content

अमेजन. कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस की जीवनी ! Amazon.com President Jeff Bezos Biography In Hindi

आज पूरी दुनिया में एक नाम बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है और वह नाम है – अमेजन. कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस का. हाल ही में जेफ बेजोस तब बहुत चर्चित हो गये जब उन्होंने कुछ समय के लिए दुनिया का सबसे आमिर आदमी बिल गेट्स को पछाड़ दिया था. हालांकि बिल गेट्स दोबारा पहले पायदान पर आ गये थे. जेफ बेजोस दुनिया की मशहूर Online Shopping Company Amazon.com के संस्थापक और C.E.O. है.
आज अमेज़न बड़ी तेजी से दुनिया में अपना कारोबार बढ़ा रही है. जिस तरह से दुनिया डिजिटल बन रही है उसी तरह अमेज़न ने बहुत तरक्की कर ली है. जेफ बेजोस का सपना है की वे दुनिया की सबसे बड़ी ग्राहक केन्द्रित कंपनी बनायेंगे और आज वो जैसे आगे बढ़ रहे है उसे देखकर लगता है की वे बहुत जल्द ऐसा करने में सफल हो जायेंगे.
जेफ बेजोस अमेजन. कॉम के अध्यक्ष हैं. अमेजन.कॉम की संस्थापना करने से पूर्व जेफ बेजोस डी. ई. शा कंपनी के लिये वित्तीय विश्लेषण का काम करते थें.
पूरा नाम – जेफरी प्रेस्टन बेजोस
जन्म – 12 जनवरी 1964, अलबुकर्क, न्यू मेक्सिकों
पेशा – अमेजन. कॉम के जन्म जाता और एक कार्यकारी अधिकारी भी है
शिक्षा प्राप्त – प्रिंसटन विश्वविद्यालय से साइंस में स्नातक
राष्ट्रीयता – अमेरिकन, अमेरिका
जेफ बेजोस के अनमोल शब्द – हमारा लक्ष्य संसार की सबसे बड़ी ग्राहक केन्द्रित कंपनी बनाना हैं

Jeff Bezos Life Success In Hindi

जेफ बेजोस का शुरूआती जीवन :
जेफ बेजोस के माता-पिता टेक्सास में रहते थे. जेफ के माता-पिता ने कड़ी मेहनत और लगन से 25,ooo एकड़ में एक पशु फार्म खोला था. जेफ बेजोस के नाना जी अमेरिका में परमाणु उर्जा आयोग में क्षेत्रीय निर्देशक थें. जेफ के नाना जी इस पद से अवकाश लेकर पशु फार्म में काम करने लगे. जेफ बेजोस ने अपनी जवानी के दिन अपने नाना जी के साथ पशु फार्म में बिताये.
जेफ भी अपने नाना के साथ रोज पशु फार्म में आया करते थे और विभिन्न कार्य करते थे. वे बचपन से जेफ यांत्रिक कार्यो में रूचि दिखाते थे. शुरूआती दिनों से ही जेफ बेजोस कुछ ना कुछ खोलने का काम करते थें. जब जेफ बेजोस 5 साल के थे तब इनके पिता ने दूसरी शादी की मिगुअल बेजोस से की. इनकी दूसरी माता का जन्म क्यूबा में हुआ था. जेफ बेजोस जब 15 साल के थे तब वें संयुक्त राष्ट्र अमेरिका चले गये.
कुछ समय इनकी माता एक्सान नामक कंपनी में कार्य करने लगी. जेफ़ बेजोस ने अपनी शुरुआती पढाई रिवर ओक्स एलीमेंट्री में की. बचपन से जेफ बेजोस एक तेज और बुद्दिमान बच्चे थे. बचपन से ही विज्ञान और विविध चीजों के बारे में रूचि लेते थें. इनके माता-पिता का एक गैराज हुआ करता था, बाद में इन्होंने इस गैराज को एक विज्ञान प्रयोगशाला में बदल दिया था.
फिर जेफ बेजोस का परिवार मियामी और फ्लोडिया चला गया. फिर फ्लोडिया से ही बेजोस ने अपने 10 वीं (हाई स्कूल) की शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद बेजोस ने फ्लोडिया विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया. इस प्रशिक्षण का फायदा बेजोस को 1982 में मिला. उन्हें सिल्वर नाईट पुरस्कार से नवाजा गया था और फिर जेफ बेजोस ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान के अध्ययन के लिये दाखिला लिया.
लेकिन जेफ भौतिक साइंस से बोर हो चके थे उसके बाद बेजोस ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उनके इस अच्छे कार्य के लिये फी बेटा कप्पा नामक एक संस्था ने सम्मान के साथ अपनी संस्था के साथ उनको जोड़ लिया था. उसके बाद में बेजोस ने 2008 में कार्नेगी विश्वविद्यालय से विज्ञान और प्रौद्योगिकी में मानद की उपाधि प्राप्त की और सम्मान प्राप्त किया.
जेफ बेजोस का कैरियर :
फिर समय आया कुछ कर दिखाने का, प्रिंसटन विश्वविद्यालय से 1986 में स्नातक करने के बाद बेजोस ने वाल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में काम किया. उसके बाद जेफ बेजोस ने फिटेल नामक एक अन्तराष्ट्रीय व्यापार के लिये एक नेटवर्क बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया. बाद में बेजोस ने बैंक ट्रस्ट के उप-सभापति के रूप में कार्य किया व उसके बाद कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में डी. ई. शा और कंपनी के लिये भी work किया.
1994 में बेजोस ने न्यूयार्क से लेकर सिएटल तक देश का दौरा किया और फिर बेजोस ने एक अमेजन.कॉम नामक कंपनी की नीवं रखी थीं. देश के भ्रमण के समय बेजोस अमेजन के व्यापार के बारें में रस्ते में कुछ ना कुछ लिखते थें. अमेजन. कॉम की शुरुआत बेजोस ने अपने गैराज से की. अमेजन. कॉम के शुरुआत में अपने कार्य और मेहनत के दम पर वे एक प्रमुख डॉट-कॉम के व्यापार के क्षेत्र में अरबपति बन चुके हैं.
2004 में बेजोस ने ब्लू ओरिजिनी नामक एक मानव स्पेस फ्लाईट नामक एक स्टार्ट-अप कंपनी की स्थापना की. जेफ बेजोस को एक व्यापार प्रकिया विवरण में उनकी सोच और रूचि के लिये जाना जाता हैं. जैसा कि कोंडे नास्ट के पोर्टफोलियो.कॉम में पुरे विस्तार से समझाया गया हैं.
सम्मान और पुरस्कार :
1999 के समय में टाइम्स पत्रिका ने वर्ष के विशेष व्यक्ति के नाम से सम्मानित किया. 2008 में यू. एस. news और वर्ल्ड रिपोर्ट ने उन्हें अमेरिका के सर्वाधिक नेताओं में से एक चुना था.
अमेजन.कॉम के लिये जेफ बेजोस ने अपनी नौकरी तक को छोड़ दी थीं :
Jeff bezos ने Amezon.Com एक ऑनलाइन बिजनेस कंपनी के लिये अपनी नौकरी तक को भी छोड़ दी थीं. आज बेजोस दुनिया के गिने-चुने लोगो में से एक हैं जिन्होंने अपने करामाती कारनामों कामों से लोगो के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला हैं. अमेजन.कॉम ने आज लोगो की खरीदारी का तरीका ही बदल दिया हैं. इससे आपको यह फायदा हैं कि ऑनलाइन आदेश कीजिये और सामान आपके घर के दरवाजे पर पहंच जायेगा.
वह भी मार्केट से सस्ती कीमत पर. जेफ बेजोस ने कड़ी मेहनत और परिश्रम के बल पर एक अमेजन.कॉम कंपनी बनाई जो आज अकेले अमेरिका ही नहीं पुरे world की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिलेटर कंपनी हैं. जेफ बेजोस के मेहनत का नतीजा हैं कि एक गैराज से बिजनेस शुरू किया और आज पुरे विश्व में तीसरी सबसे बड़ी व्यापारिक ऑनलाइन कंपनी हैं.
संसार के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल :
जेफ़ बेजोस को Amazon.Com के जन्म-जाता और E-कॉमर्स का पितामह भी कहा जाता हैं. यह कंपनी शुरू में 3 लोगो ने शुरू की थीं और आज इस कंपनी के अंदर 20,00000 कर्मचारी काम करते हैं. जेफ बेजोस ने अमेजन.कॉम वेवसाइट शुरू करके इतिहास रच दिया हैं. उन्होंने इंटरनेट क्रांति की Beginning करते हुए Online Selling And Net Banking का युग शुरू कर दिया. जेफ बेजोस का 2014 में Revenue us 88.988 डॉलर संपति थी. आज Amazon.Com World की तीसरी ऑनलाइन व्यापारिक रिटेलर कंपनी हैं.
दोस्तों ! अमेजन.कॉम ऑनलाइन मार्केटिंग का बेताज बादशाह जेफ बेजोस की जीवनी के जिंदगी के पलों को पढ़िए कि एक छोटे से गैराज से अपना बिजनेस शुरू करने वाले जेफ बेजोस आज अपनी खुद की कंपनी Amazon.Com को विश्व में सबसे बड़ी तीसरी कंपनी के रूप में खड़ी कर दी हैं. आपको दिग्गज कंपनी Amazon.Com की रोचक और प्रेरक दास्ता कैसी लगी. हमें कमेंट करे.
निवेदन- आपको All information about Jeff Bezos in Hindi – Jeff Bezos Ki Jeevani / जेफ बेजोस की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.

Comments

Popular posts from this blog

Gadbade Festival

During the festival season, which starts from Raksha Bandhan and ends at Dewali, there are countless festivals celebrated in India. Gadbade festival is also one of them. Gadbade festival is a forgotten festival just like the Sanjhi Mata festival. Similar to the Sanjhi Mata festival, Gadbade festival is also celebrated in North India especially in the Punjab and Haryana. What is the Significance of Celebrating Gadbade Festival Gadbade festival is celebrated on  Sharad Purnima, which  generally comes during the month of October or November.  This is the full moon night, which comes just few days earlier of Dewali festival. Sharad Purnima has its own importance in Hindu religion. It is believed that Moon light of Sharad Purnima is very pure. People worship the Moon light with different methods and celebrating the Gadbade festival is one of them. According to the history goddess Lakshmi was born on Sharad Purnima and celebrating the Gadbade festival can bring more...

Maharishi Valmiki

Essay On Maharishi Valmiki for Students Valmiki, is a great Indian sage and a celebrated poet known in Sanskrit literature. He is marked as ‘Adi Kavi’, who is famous for his first epic poem, ‘Ramayana’. Initially, Ramayana consisted of 24,000 shlokas and 7 cantos including Uttara Kanda. Ramayana, is an epic story of Lord Rama, Prince of Ayodhya. This narrates the story of Lord Ram’s childhood days, his marriage to Sita, Exile of Lord Ram along with his wife and brother, Abduction of Sita by Demon Ravana and Lord Ram’s victory over Ravana, during his Battle in Lanka. It is said that Lord Rama met Valmiki during his exile period and it is also said that Valmiki provided shelter to Sita and her two sons Lava and Kusha, when Lord Rama banished her, upon return from Lanka. Valmiki also taught Kusha and Lava the Ramayana, which was later sung by them in the court of Ayodhya, during the Ashwamedha yajna arranged by Lord Rama. Following this, Lord Rama inquired about the song and visite...

Atal Bihari Vajpayee

India's former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee was born on December 25, 1924 in Gwalior. He was the first head of government from outside the Congress party to serve a full five-year term, as a leader of the Bharatiya Janata Party (BJP). A Padma Vibhushan awardee, he is also a recipient of India's highest civilian honour, the Bharat Ratna, which was conferred on him in 2015. Perceived to be an astute statesman and political leader, his birthday was declared 'Good Governance Day'. Vajpayee is also admired for his poetry. He passed away at the age of 93 on August 16, 2018, at AIIMS, New Delhi.